अजीतमल । जिले की तहसील अजीतमल के दो ग्राम पंचायत ब्यौरा नवलपुर व मुडेंना रूपशाह में भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश कोविड-19 की चुनौती प्रधानमंत्री के नेतृत्व में संकट का मुकाबला करता राष्ट्र कार्यक्रम मे इटावा लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रो रामशंकर कठेरिया ने कोविड 19 पर प्रधानमंत्री का योगदान, देश को महामारी से निवारण, गतिविधियों पर चर्चा की ।
यह भी देखें : गोलीकांड में घायल युवकने सैफई अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ा
उंन्होने कहा कि देश पिछले दो वर्षों में कोविड ने हमसे बहुतों को छीना है। जिसकी भरपाई मुमकिन नही है। उन्होंने ऐसे विकट परिस्थिति में देश को सलामत व स्वस्थ रखने को लेकर प्रधानमंत्री के मेहनत को बताने का कार्य किया।इस महामारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चिकित्सा क्षेत्र में उपलब्धियां भरपूर रही।वही ग्राम वासियों से इटावा सांसद ने अपील की।की वह अभी भी मास्क लगाकर ,दो गज की दूरी व हाथ धुलते रहे व बचाव करे ।
यह भी देखें : विहिप एवम बजरंग दल करेगा कल निःशुल्क पुस्तक मेले का आयोजन
इससे बाद सभी जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियो ,कार्यकर्ताओ ,आम जनमानस ने कोरोना काल में अपने जान गवानें वाले कोरोना योद्धा के आत्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा । इससे पूर्व लोगो ने आये हुए जनप्रतिनिधियों का चांदी का मुकुट पहनाकर व मालार्पण कर जोरदार स्वागत किया । इस अवसर पर अजीतमल ब्लॉकप्रमुख रजनीध उर्फ अवनीश पांडेय ,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह ,जिला पंचायत सदस्य विश्वजीत सिंह उर्फ सोनू सेंगर उपस्थित रहे ।