Home » अमृत महोत्सव के तहत जिले में भी कई कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार

अमृत महोत्सव के तहत जिले में भी कई कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार

by
अमृत महोत्सव के तहत जिले में भी कई कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार
अमृत महोत्सव के तहत जिले में भी कई कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार

इटावा।देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के तहत जिले में भी कई कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई है।यहाँ महारानी लक्ष्मीबाई के जन्मदिवस 19 नवंबर से विजय दिवस 16 दिसंबर तक इन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।यह जानकारी अमृत महोत्सव समिति के अध्यक्ष डॉ. राजेश त्रिपाठी ने टिक्सी मंदिर स्थित गौशाला में प्रेस वार्ता में दी।

यह भी देखें : मिशन इकदिल ब्लाक 28 वां सत्याग्रह आन्दोलन बीलमपुर में हुआ

उन्होंने बताया कि इस आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के दौरान देश को स्वतंत्रता दिलाने बाले वीर सपूतों की याद में ग्राम ग्राम रथ,तिरंगा यात्रा,नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समाज को बलिदानी वीरों की गाथा की जानकारी देने के लिए इंटर व डिग्री कॉलेजों में प्रतियोगिताओं व विचार गोष्ठियों के आयोजन जैसे कार्यक्रम होंगे। इसके लिए आयोजन समितियां गठित की जाएंगी।

यह भी देखें : भाजपा सरकार कर रही खेल व खिलाड़ियों का अपमान – हसनउद्दीन सिद्दिकी

संयोजक राजेश सिंह ने बताया कि दिसंबर के पहले हफ्ते में स्टेडियम में विशाल संख्या में वंदे मातरम गान भव्य कार्यक्रम का आयोजन भी प्रस्तावित है
इस अवसर पर मुख्य रूप से संरक्षक शम्भूनाथ, अध्यक्ष डॉ राजेश त्रिपाठी , संयोजक राजेश सिंह , मीडिया प्रमुख मयंक सिंह भदौरिया व अन्य समिति सदस्यगण उपस्थित रहे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News