औरैया। भाजपा युवा मोर्चा के सभी राष्ट्रीय, प्रदेश, क्षेत्र एवं जिला पदाधिकारियों व समस्त मोर्चो, प्रकल्प, प्रकोष्ठों के सभी अध्यक्ष व संयोजक जिले के सभी मंडलों के मण्डल अध्यक्ष, मण्डलों के प्रभारी, सेक्टर के अध्यक्ष, सेक्टर के प्रभारी, बूथ अध्यक्ष, बूथ के प्रभारी, जिले के सभी राष्ट्रवादी आम नागरिक, सभी प्रबुद्धजन, सभी व्यापारी भाई, जनपद के सभी एनजीओ संचालक तथा सभी सामाजिक संगठनों को भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोनू सेंगर व जिला मीडिया प्रभारी अमित तिवारी रवि ने सूचित किया कि आगामी 10 अगस्त को आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में एक तिरंगा बाईक यात्रा का आयोजन किया जा रहा है ।
यह भी देखें : फिर विवाद में बीईओ अवनीश यादव
यह आयोजन औरैया नगर के चौ. विशम्भर सिंह भारतीय विद्यालय से शुरू होकर दिबियापुर बाईपास होते हुए जिला जजी के रास्ते से जेसीज चौराहें से सुभाष चौक होते हुए शहीद पार्क मे जाकर तिरंगा यात्रा का समापन होगा। तिरंगा यात्रा के आयोजन का नेतृत्व भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्रा करेंगे जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में इटावा के सांसद प्रो. डा. रामशंकर कठेरिया रहेंगे । जो इस यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह कार्यक्रम बुधवार की सुबह 11 बजे सम्पन्न होगा। दोनों पदाधिकारियों ने सभी लोगों से अपील की कि वह आजादी के महापर्व के तहत तिरंगा यात्रा में अपनी-अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।