औरैया। सदर कोतवाली शहर के मोहल्ला गंगाराम बाजार विद्यालय के पास शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतरा और पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह भेज दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। मृतक के पास से सुसाइड नोट भी मिला है, जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक दिगम्बर कुशवाहा ने बताया सोसाइड नोट भी मिला जिसकी भी जाँच की जाएगी।
यह भी देखें : वाहन चेकिंग में 08 वाहन सीज, 05 लाख का जुर्माना
शहर के मोहल्ला बजाजा में स्थित गंगाराम बजाज इंटर कॉलेज के समीप बीती रात्रि मोहाल वासियों ने एक मकान से दुर्गंध आने पर पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र सिंह कुशवाहा, क्षेत्राधिकार सदर भरत पासवान एवं कोतवाल पंकज मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो एक युवक मोहित पोरवाल 42 वर्ष का शव सीलिंग फैंन से प्लास्टिक की रस्सी से फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। पुलिस ने शव को नीचे उतारा। बताया गया कि युवक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है।
यह भी देखें : भदोही : हत्या मामले में दोषियों को 10 -10 साल का आजीवन कारावास
मृतक मोहित के बड़े भाई राजीव पोरवाल ने बताया कि मोहित अविवाहित है। वह दो मंजिला मकान में अकेला ही रहता है, किन परिस्थितियों में फांसी लगाई है कुछ कहा नहीं जा सकता है। अनुमान लगाया जाता है कि लगभग 36 घंटे पहले सुसाइड किया है। मकान से दुर्गंध आने पर घटना की जानकारी हो सकी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह चिचौली भेज दिया। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र सिंह कुशवाहा ने बताया कि मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, उसकी जांच पड़ताल की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना की वास्तविक जानकारी हो सकेगी।