दिबियापुर। सीएचसी दिबियापुर मे राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत आत्महत्या रोकथाम दिवस के उपलक्ष्य में अयोजित वृहद शिविर का आयोजन हुआ । जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने कहा कि परिवार में खुलेपन से बात करने का माहौल बनाये जिससे अपने मन की बात खुलकर की जा सके और किसी को भी मानसिक तनाव न हो।
यह भी देखें : विपक्षियों को फंसाने के लिए खुद को मरवाई गोली
इस अवसर पर सदर विधायिका गुड़िया कठेरिया,पूर्व कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत, जिलाधिकारी नेहा प्रकाश, पुलिस अधीक्षक चारु निगम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील कुमार वर्मा दिबियापुर नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा, मेडीकल कालेज के प्राचार्य डॉ अरविन्द कुशवाहा, डिप्टी सीएमओ डॉ राकेश सचान,कार्यक्रम संयोजक डॉ बी० पी० शाक्य, सीएचसी अधीक्षक डॉ विजय आनंद आदि लोग उपस्थित रहे।