फफूंद । सोमवार की दोपहर को अछल्दा चौराहे के पास पुलिस ने एक बच्चे को रोते हुए देखा तो पुलिस उसे थाने ले आई। पुलिस द्वारा बच्चे की फोटो को सोशल मीडिया पर डाले गए। कुछ देर बाद बरेली निवासी बच्चे के परिजन उसे लेने के लिए थाने आ गए। आपरेशन मुस्कान के तहत बच्चे को उसके चाचा के सुपुर्दगी में दिया गया।
यह भी देखें : केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को घर घर पहुंचाए – केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री
अछल्दा चौराहे के पास सोमवार की दोपहर रोते हुए घूम रहे एक बच्चे को लोगों ने देखा जिसकी जानकारी पास में मौजूद पुलिस पिकेट को दी। पुलिस ने बच्चे का नाम पूछा उसने अपना नाम धैर्य पोरवाल पुत्र चंदर पोरवाल निवासी ग्राम खनवासम श्याम थाना आवला जिला बरेली हाल पता स्टेशन रोड थाना अछल्दा बताया। वह अपनी बुआ के यहां कस्बा फफूंद के मोहल्ला महाजनान निवासी सोनम देवी पत्नी अनुभव पोरवाल के यहां आया हुआ था। लेकिन बच्चा अपनी बुआ के यहा का पता नही बता पा रहा था। पुलिस बच्चे को थाने ले गई और सोशल मीडिया पर बच्चे की फोटो डाली गई। सोशल मीडिया के जरिए जानकारी होने पर बच्चे के परिजन थाने आ गये। जहां पर चाचा के सुपुर्द बच्चे को किया गया। बच्चा परिजनों से मिलते ही खुश नजर आया।