Tejas khabar

बारिश में पुलिस लाइन तक जाने वाला निर्माणधीन नाला ढहा

बारिश में पुलिस लाइन तक जाने वाला निर्माणधीन नाला ढहा
बारिश में पुलिस लाइन तक जाने वाला निर्माणधीन नाला ढहा

इटावा । पुलिस लाइन तिराहे से लेकर पक्के तालाब तक बनने वाला आरसीसी युक्त नाला पहली बारिश में ही ढह गया।जबकि निर्माण की कार्यदाई संस्था नगर पालिका परिषद इटावा ही है।नगर पालिका परिषद द्वारा गुणवत्ता को ताक पर रखकर बनाया जा रहा है निर्माणाधीन नाला एक बार नहीं बल्कि तीन से चार बार पहले भी ढह चुका है।

यह भी देखें : जिला क्रिकेट एससिएशन ने घोषित की इटावा, औरैया की अंडर 19 और अंडर 23 वर्ग के ट्रायल की तारीखv

कई बार गोवंश व आवारा जानवर खुले हुए नाले में गिर जाते हैं हाल ही में दो दिन पहले एक गाय गिर गई थी जिसे स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत करके बाहर निकाला गया था।

यह भी देखें : जल संसाधन मंत्री ने किया बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण

लकड़ी की बल्लियों के सहारे टिकी है नाले की दोनों दीवारें। नगर पालिका द्वारा अभी तक नहीं की गई नाला निर्माण की गुणवत्ता की सैंपलिंग।निर्माणाधीन नाला तीन से चार बार ढहने के कारण नगर पालिका परिषद इटावा पर सवाल उठ रहे हैं। एक बहुत बड़ा प्रश्न यह है कि अधिशासी अधिकारी नगर पालिका विनय कुमार मणि त्रिपाठी का कहना है निर्माणाधीन नाले के कार्य की गुणवत्ता की जांच की जाएगी।

Exit mobile version