लखनऊ क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ (सीएएल) के तत्वावधान में 19 अक्टूबर से अंडर-16 अंतर जिला क्रिकेट चैंपियनशिप यहां खेली जायेगी। सीएएल के सचिव केएल खान ने सोमवार को बताया कि तीन दिवसीय चैंपियनशिप में सभी मुकाबले 45-45 ओवरों के होंगे। प्रतियोगिता में मेजबान लखनऊ ए और लखनऊ बी के अलावा बहराइच, फैजाबाद, रायबरेली और आगरा की टीमें हिस्सा लेंगी। उन्होंने बताया कि उद्घाटन मुकाबला फैजाबाद और लखनऊ ए के बीच 19 अक्टूबर को सहारा स्टेडियम में खेला जायेगा।
लखनऊ में 19 से शुरू होगी अंडर-16 अंतर जिला चैंपियनशिप
136
previous post