Site icon Tejas khabar

अनियंत्रित वाहन खाई में गिरा, एक की मौत, एक घायल

अनियंत्रित वाहन खाई में गिरा, एक की मौत, एक घायल

अनियंत्रित वाहन खाई में गिरा, एक की मौत, एक घायल

देहरादून। उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग जनपद में बुधवार को एक अनियंत्रित वाहन बुधवार को गहरी खाई में गिर गया जिससे एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई जबकि उसमें सवार एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) प्रवक्ता ललिता दास नेगी ने बताया कि आज जिला नियंत्रण कक्ष, रुद्रप्रयाग ने तिलवाड़ा मयाली मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर खाई में दुर्घटनाग्रस्त होने पर रेस्क्यू टीम की आवश्यकता बताई। जिसपर निरीक्षक कर्ण सिंह के नेतृत्व में राहत दल मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल पहुंचा। वहां ज्ञात हुआ कि उक्त वाहन वैगन आर कार संख्या यूके 13बी 0654 में 02 व्यक्ति सवार थे। जो तिलवाड़ा से मयाली की ओर जा रहे थे।

यह भी देखें : आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की सिद्धि का मार्ग प्रशस्त करते हैं बापू के विचार: योगी

अचानक रास्ते में अनियंत्रित होने से लगभग 500 मीटर नीचे खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गये। रेस्क्यू टीम को एक व्यक्ति घायलावस्था में जबकि दूसरा मृत अवस्था में मिला। नेगी ने बताया कि एसडीआरएफ रेस्क्यू दल ने रोप द्वारा खाई में उतरकर उक्त वाहन तक पहुँच बनाकर स्ट्रेचर के माध्यम से पैदल मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग तक घायल व्यक्ति कैलाश जगवाड, उम्र 42 वर्ष, निवासी :- सदर, रुद्रप्रयाग को पहुँचाया। साथ ही, उचित उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया। तत्पश्चात दूसरे व्यक्ति किशन कठैत, उम्र 54 वर्ष निवासी तिलवाड़ा के शव को खाई से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

Exit mobile version