दिबियापुर में गेल कंप्रेसर बंबा के निकट हुआ हादसा
औरैया। शनिवार शाम औरैया जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र में औरैया रोड पर गेल कंप्रेसर बंबा के पास अनियंत्रित टैंकर ने एक बालक को रौंद दिया। बालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हालांकि आनन-फानन घटना स्थल के पास के ही गांव गुमानी पुरवा में रहने वाले परिजन व स्थानीय लोग बालक को लेकर दिबियापुर स्वास्थ्य समुदायिक केंद्र पहुंचे |
यह भी देखें : वृन्दावन में गली गली मची है होली की धूम
जहां पर डॉक्टरों ने बालक को मृत घोषित कर दिया। हादसे से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। हादसे का शिकार बालक की पहचान यस कुमार पुत्र प्रीतम सिंह उम्र करीब 12 वर्ष निवासी गुमानी का पुरवा के रूप में हुई है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाने की तैयारी कर रही थी।