Home » अनियंत्रित रोडवेज बस ने कार और टेंपो में टक्कर मारी,पांच की मौत 07 घायल

अनियंत्रित रोडवेज बस ने कार और टेंपो में टक्कर मारी,पांच की मौत 07 घायल

by
अनियंत्रित रोडवेज बस ने कार और टेंपो में टक्कर मारी,पांच की मौत 07 घायल

फिरोजाबाद । उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जनपद के थाना रिजावली‌ क्षेत्र में शनिवार को एक असंतुलित रोडवेज बस ने कार और टेंपो में पीछे से टक्कर मार दी गई। इस भीषण दुर्घटना में मौके पर पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि सात अन्य घायल हो गये। जनपद के रिजावली थाना क्षेत्र में आज टूंडला एटा रोड पर तजापुर पुलिस चौकी के पास उस समय अफरा तफरी मच गई,जब एटा की ओर से टूंडला जा रही रोडवेज बस द्वारा असंतुलित होते हुए आगे चल रहे कार और टेंपो में जबरदस्त टक्कर मार दी गई‌। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि मौके पर चीख पुकार मच गई।‌ दुर्घटना की सूचना मिलते ही थाना से और तजापुर चौकी के सभी पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए।

यह भी देखें : उत्तर प्रदेश मे 11 बजे तक 28 फीसदी मतदान

उन्होंने तुरंत टेंपो और कार ‌मे फंसे हुए घायलों को निकाल कर राहत कार्य किया। दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। सीओ टूंडला अनिवेश कुमार और एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने घायलों को एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया। थाना प्रभारी के अनुसार सभी मृतक टेंपो सवार हैं जो आसपास के क्षेत्र के ही निवासी हैं। कार सवार लोग भी घायल हुए है। मौके पर सात लोग घायल हुए जिन्हें उपचार के‌ लिए ट्रामा सेंटर जिला अस्पताल भेजा गया। घायलों में से अस्पताल में टेंपो चालक सहित दो लोगों के मौत की और पुष्टि हुई है। बाकी घायलों का उपचार जारी है।

यह भी देखें : हीट स्ट्रोक से बचने के लिये नींबू-नमक का घोल साथ लेकर निकलें

मृतकों में सपना (25) पत्नी नरेश कुमार निवासी इसौली एटा, सपना के साथ आठ माह माह का उसका बेटा, अनिल ( 28) वर्ष पुत्र राजपाल निवासी चिलासनी थाना‌ रिजावली, रेनू (25) और टेंपो चाल‌क मोनू (28)शामिल हैं। घायलों में बॉबी पुत्र शिशुपाल रामघाट रोड क्वार्सी अलीगढ़, रेशमा पुत्री भूप सिंह घिरोर,रवि पुत्र महेश चिलसिनी, बालिस्टर तोमर पुत्र सरवन कोथर खुर्द मुरैना, शशि तोमर पत्नी बालिस्टर, हिमांशु पुत्र बालिस्टर और नेहा पत्नी हिमांशु शामिल हैं। एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि‌‌ दुर्घटना में प्रभावित सभी के परिजनों को सूचित कर जिला अस्पताल बुला लिया गया है। ‌बस और चालक को हिरासत में लेकर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News