Tejas khabar

अनियंत्रित डंपर ने मजार में मारी टक्कर

अनियंत्रित डंपर ने मजार में मारी टक्कर

दिबियापुर (औरैया ) |  कन्नौज की तरफ से आ रहे डंपर के अनियंत्रित होने पर नहर पुल के पास बनी मजार में लगी टक्कर जिससे मजार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और सिंचाई विभाग की दीवार का कुछ हिस्सा धराशाई हो गया । मौके पर दिबियापुर इंस्पेक्टर वी पी रस्तोगी व यातायात एस आई मय फोर्स के साथ मौजूद है यह घटना लगभग सवा 2 बजे के आसपास की है |

यह भी देखें : काशी के महाश्मशान पर शिव भक्तों ने खेली चिता भस्म की होली

डंपर का गुल्ला टूटने से अनियंत्रित हो गई मजार जैतून स्टेशन रोड मजार की देखभाल करती है |  वही मुहल्ले वालो का कहना है कि मजार के सामने का मकान भी हिल गया जिससे सभी लोग डर गए दिबियापुर प्रशासन नें निर्माण कार्य भी शुरू करा दिया है और सैयद बाबा की मजार की देखभाल कर रही महिला जैतून निवासी स्टेशन रोड पुलिस कार्य से संतुष्ट है | इस बीच आरएसएस कार्यकर्ता सुभाष शुक्ला ने दोबारा मजार निर्माण का विरोध किया।
कहा कि सड़क किनारे मजार व मन्दिर हटाये जा रहे हैं तो फिर इस मजार का दोबारा निर्माण क्यों किया जा रहा है। सीओ सिटी प्रदीप कुमार से बहस हुई। इसके बाद एसपी चारु निगम पहुंचीं और तमाम फोर्स पहुंच गया। एसपी ने मजार के दोबारा निर्माण के निर्देश दिए। बेरीकेटिंग लगाकर पुलिस फोर्स की मौजूदगी में मजार का निर्माण शुरू कर दिया है।

 

Exit mobile version