- युवती मायके से अपने रिश्तेदार के साथ ससुराल जा रही थी
औरैया। ऐरवाकटरा पावर हाउस के सामने एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें सवार एक युवती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, तथा कार चालक व एक वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने शव का पंचनामा महल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐरवाकटरा निवासी हरिशंकर गुप्ता की 30 वर्षीय पुत्री साधना पत्नी हरि ओम एक प्रोग्राम में शामिल होने अपने मायके एरवाकटरा आई हुई थी।
यह भी देखें : मालगाड़ी की चपेट में आने से अज्ञात की मौत
सोमवार को शाम करीब 6 बजे साधना गुप्ता अपने रिश्तेदार दीपू गुप्ता के साथ एक्सयूवी कार संख्या यूपी 84 एएच 7101 से अपनी ससुराल रम्पुरा थाना कुर्रा जिला मैनपुरी के लिए अपनी 1 वर्षीय पुत्री के 7 निकली थी। ऐरवाकटरा से करीब 2 किलोमीटर दूरी पर किशनी रोड पर स्थित विद्युत उप केंद्र के सामने कार अनियंत्रित होकर बबूल के पेड़ से जा टकराई और पास ही पड़े गोबर के ढेर पर चढ़कर पलट गई।
दुर्घटना में साधना गुप्ता की गर्दन चेहरे पर गंभीर चोट आई , जिससे साधना की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और साधना की 1 वर्षीय पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गयी। कार के दुर्घटना होने पर पास में रहने वाले ग्रामीणों ने कार चालक तथा साधना गुप्ता को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।
यह भी देखें : गर्भनिरोधक साधनों से मिलती है शारीरिक समस्या से निजात
घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष रामसहाय पटेल एसआई जितेंद्र कुमार ने घायल बच्ची को सीएससी एरवाकटरा भिजवाया व मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।