Home » औरैया में गाय को बचाने में अनियंत्रित कार पलटी, एक युवक की मौत, दो घायल

औरैया में गाय को बचाने में अनियंत्रित कार पलटी, एक युवक की मौत, दो घायल

by
  • बुआ से मिलकर घर लौट रहे उरई निवासी युवक की हुई मौत, साथी घायल
  • औरैया शहर के निकट नेशनल हाइवे पर हुआ हादसा

औरैया: उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के सदर क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर हुई कार दुर्घटना में एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि उसके दो साथी घायल हो गए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक युवक पड़ोस के जनपद जालौन के मुख्यालय उरई का रहने वाला था। प्रभारी पुलिस क्षेत्राधिकारी मुकेश प्रताप सिंह ने सोमवार शाम यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जालौन जिले के चुर्खी बाईपास उरई निवासी दीपू (22) अपने दो साथियों शिवपूजन उर्फ टोमिल व सोनू के साथ आज सुबह कार से अपनी बुआ से मिलने इटावा गया था। जहां से वह शाम को वापस‌ अपने घर उरई जा रहे थे। नेशनल हाईवे पर जैसे ही उनकी कार सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव चिरूहली ओवर ब्रिज पर पहुंची तभी आगे जा रहे एक ट्रक को ओवरटेक करते समय कार के सामने एक गाय आ गई, जिसे बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई और काफी दूर तक घिसटती चली गई।

यह भी देखें…पारपट्टी में युवाओं ने जन्मदिन पर क्रांतिकारी भगत सिंह को किया याद

जिससे कार में दबने से दीपू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथी टोमिल व सोनू गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक दीपू का शव कब्जे में लेकर घायल दोनों युवकों को उपचार हेतु जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया व उनके परिजनों को सूचना दी। बाद में शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही दोनों घायलों को चिकित्सकों ने कानपुर के लिए रेफर कर दिया है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News