अछल्दा। एक कार अनियंत्रित होकर अचानक परचून की दुकान में जा घुसी।उस समय ग्राहक समान लेने मेज ओर तख्त पर बैठे थे।अचानक कार को अपनी तरफ आकर देख ग्राहक उठ खड़े हुए जिससे ग्राहकों को कोई चोट नही आई लेकिन दुकान पर पड़े मेज तख्त पर टक्कर लगने से टूट गए।
यह भी देखें: * हत्या से संबन्धित 10 हजार रु का वांछित ईनामिया किया गिरफ्तार*
जानकारी के मुताबिक अछल्दा के नहर बाजार पर परचून की दुकान पर समय लगभग 12:25 पर ग्राहक बैठे थे तभी अचानक एक तेज रफ्तार कार up75v1152 आई और दुकान में जा घुसी।इससे हड़कंप मच गया।चीख पुकार सुनकर लोग इकट्ठा हो गए।जानकारी की सूचना अछल्दा थानाध्यक्ष को दी गयी मौके पर पहुँची पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लिया गया व पुलिस ने बताया कि ग्राहक बाल बाल बच गए लेकिन दुकान के बाहर पड़े तख्त ओर मेजे टूट गई है।