दिबियापुर से ओवरलोड सवारियां लेकर आ रहा था ऑटो
औरैया। दिबियापुर से ओवरलोड सवारियां लेकर गुरुवार को फफूंँद आ रहा ऑटो नगर के नुमाइश मैदान के पास पहुंचते ही अनियंत्रित हो गया। जिससे वह तालाब में जा गिरा। ऑटो में बैठी आठ सवारियां पानी मे भीग गई। गलीमत रही की किसी को कोई चोट नही आई, और हादसा टल गया।
गुरुवार की दोपहर लगभग तीन बजे दिबियापुर से ओवरलोड सवारियां लेकर आ रहा ऑटो नगर के नुमाइश मैदान के पास पहुंचा तभी रोड खराब होने की वजह से वह अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरा |
यह भी देखें : अतिक्रमण के खिलाफ सड़क पर उतरी नगर पंचायत
जिससे उसमे बैठी सवारी परी आठ वर्ष, अदा 14 वर्ष निवासी मोहल्ला बाबा का पुरवा फफूंँद जो दिबियापुर में स्कूल से वापस घर जा रही थी व दिबियापुर निवासी कमलेश कुमार, डोरीलाल, शशि यह लोग दिबियापुर से बकेबर शादी में शामिल होने जा रहे थे। उपरोक्त लोग ऑटो में बैठे थे, ऑटो पलटते ही पास में मौजूद राहगीरो ने तालाब के पानी से भीगी हुई सवारियों को निकाला, तब जाकर उनकी जान बच सकी। ऑटो चालक ऑटो छोड़कर मौके से भाग जाने में सफल रहा।