Home » बेकाबू डंफर ने छात्रा को कुचला,मौत

बेकाबू डंफर ने छात्रा को कुचला,मौत

by
बेकाबू डंफर ने छात्रा को कुचला,मौत

बेकाबू डंफर ने छात्रा को कुचला,मौत

  • घर से चचेरी बहिन व भाई के साथ जा रही थी स्कूल, चालक गिरफ्तार

औरैया। बिघुना कोतवाली के अंतर्गत रुरुगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव बिजौड़ा के पास से बह रहे बंबा पटरी पर बिना इजाजत के आ रहे एक बेकाबू डंफर ने स्कूली छात्रा को कुचल दिया। छात्रा की मौके पर मौत हो गई। जबकि उसके साथ मौजूद चचेरी बहिन एव भाई बाल-बाल बच गए। छात्रा का शव ट्रक के पिछले पहिये के नीचे आ जाने के बाद शव के निकट पहुचे स्वजनों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया। मौके पर पहुची पुलिस ने लोगो को समझाने का प्रयास किया। क्षेत्र के गाव बराहार निवासी लज्जाराज दिवाकर की 15 बर्षीय पुत्री शिवा दिवाकर प्रतिदिन की तरह अपने चचेरी सुप्रिया पुत्री हरेंद्र बाबू

यह भी देखें: धान क्रय में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए – एडीएम

उम्र 14 बर्ष एव चचेरे भाई रिषभ पुत्र हरेंद्र बाबू उम्र 8 बर्ष के साथ सुबह पौने नौ बजे रुरुगंज के साहूपुर गांव रामसनेही इंटर कालेज में पढ़ने जा रही थी। कक्षा 9 में पढ़ने बाली छात्रा शिवा जैसे ही बिजौड़ा गांव के निकट पहुची, सांमने से बंबा पटरी पर आ रहे बेकाबू डंफर ने टक्कर मार दी। टक्कर से छात्रा शिवा साइकिल सहित पिछले पहिये के नीचे दब गई और उसका सिर कुचल गया। जबकि साथ मे चल रहे दोनो चचेरे भाई बहिन दूर गड्ढे में जा गिरे। हादसा देख ड्राइवर भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने दौड़ाकर खेतो में ड्राइवर को।पकड़ लिया और चौकी ले गई। बेटी की मौत की खबर सुनकर पहुचे स्वजन आक्रोशित हो गए और उच्चाधिकारियों को घटनास्थल पर बुलाने की मांग पर अड़ गए। क्षेत्रीय लोगो ने बताया कि पूरे दिन डंफर के निकलने से हादसे होते है । डंफर चालक बेकाबू होकर बाहन चलाते है। पुलिस द्वारा स्वजनों को शांत किये जाने का प्रयास किया जा रहा था।

यह भी देखें: कब्रिस्तान की भूमि पर कब्जा करने आये लोगों को अधिकारियों ने समझा बुझाकर किया वापस

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News