भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले के देहात थाना क्षेत्र के कुरथरा गांव में एक युवक की उसके ही चाचा ने हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार संजय यादव (30) ने कल रात्रि ठेला बंद कर रिश्ते में चाचा लगने वाले कल्लू यादव के साथ शराब पी। शराब पीने के दौरान ही किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया।
यह भी देखें : उद्धव सरकार के बागी विधायकों की संख्या 42 हुयी, इम्तियाज जलील ने की उद्धव ठाकरे के भाषण की सराहना
तभी कल्लू ने संजय के सिर में डंडा मार दिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने संजय की हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी घटना के बाद फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है। परसोना निवासी संजय की कुरथरा में ननिहाल है, उसे यहां जमीन भी मिली है। संजय अपने तीन भाइयों और मां के साथ कुरथरा में ही रह रहा था तथा यहां पानी पुरी का ठेला लगाता था।