Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया तीन दिन से खड़ा लावारिस ट्रक, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस अधीक्षक चारू निगम

तीन दिन से खड़ा लावारिस ट्रक, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस अधीक्षक चारू निगम

by
तीन दिन से खड़ा लावारिस ट्रक, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस अधीक्षक चारू निगम

तीन दिन से खड़ा लावारिस ट्रक, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस अधीक्षक चारू निगम

औरैया। बेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेला थाना से 300 मीटर की दूरी पर बिधूना रोड पर आबादी क्षेत्र में 3 दिन से एक लावारिस ट्रक खड़ा था 3 दिन से उस ट्रक में कोई गतिविधि न होने की वजह से ग्रामीणों ने थाना पुलिस को सूचना दी।थानाध्यक्ष सुरेशचंद्र ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी और उसकी जांच कराई जिसमें पता चला कि ट्रक मऊरानीपुर से मूंगफली लेकर गुजरात के लिए निकला था यह लगभग 5 दिन पहले लापता हो गया था और ट्रक को चला रहे ड्राइवर और क्लीनर भी लापता है। गुरुवार की दोपहर 3 बजे पुलिस अधीक्षक चारू निगम ,क्षेत्राधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह थानाध्यक्ष

यह भी देखें: तीन बाइक चोर गिरफ्तार

सुरेश चंद पुलिस बल के साथ लावारिस ट्रक के पास पहुंचे और बहुत बारीकी से जांच की । पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कंडक्टर जीतू पुत्र देवी चरण ग्राम लक्ष्मी पुरवा कानपुर नगर. ड्राइवर अरुण सिंह पुत्र जुगनी लाल पत्नी पत्नी ललिता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। ड्राइवर अरुण सिंह का 5 वर्ष का पुत्र है।बारा कानपुर देहात ट्रक मऊरानी से मूंगफली लेकर गुजरात जा रहा था शिवपुरी मध्य प्रदेश तक गाड़ी की लोकेशन मिली है जब जीपीएस द्वारा पता किया गया बेला थाना के अंतर्गत गाड़ी 3 दिनों से खड़ी पाई गई।

You may also like

Leave a Comment