Home » जिला बालीबाल प्रतियोगिता में उमरैन की टीम विजेता,अमावता उपविजेता

जिला बालीबाल प्रतियोगिता में उमरैन की टीम विजेता,अमावता उपविजेता

by
जिला बालीबाल प्रतियोगिता में उमरैन की टीम विजेता,अमावता उपविजेता

जिला बालीवाल संघ औरैया के तत्वावधान में पीवीआरपी एकैडमी दिबियापुर में आयोजित हुई

दिबियापुर ( औरैया )। जिला बालीवाल संघ औरैया के तत्वावधान में पीवीआरपी एकैडमी दिबियापुर में आयोजित हुई । जिसका शुभारंभ उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष (कार्यकारी) एवं जिला संयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ भाजपा राजेश कुमार अग्निहोत्री ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया | जिला चैंपियनशिप में जनपद की विभिन्न टीमों के बीच मैच हुआ जिसमें प्रमुख रूप से सेमीफाइनल में अमावता व बिधूना के बीच मैच हुआ जिसमें अमावता ने 2 _ 1 से मैच जीता दूसरे सेमीफाइनल में उमरैन एवं रामपुर फफूंद के बीच मैच हुआ जिसमें उमरैन ने 2 _ 1 से मैच जीता | फाइनल मुकाबला उमरैन एवं अमावता के बीच खेला गया जिसमें उमरैन ने 2 _7 से मैंच जीता |

यह भी देखें : 19 करोड़ के विवादित घोटाले में जयपुर में एक गिरफ्तार

पहले सेमीफाइनल मैच का परिचय जिला ओलंपिक संघ औरैया के महासचिव मनीष मिश्रा ने किया| फाइनल मैच के मुख्य अतिथि राजेश कुमार अग्निहोत्री प्रांतीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद ने दोनों टीमों का परिचय प्राप्त किया एवं अपने संबोधन में खिलाड़ियों से खेल की भावना से खेलने एवं खेल के नियमों का पालन करने का आग्रह किया |विशिष्ट अतिथि जिला योगासन संघ के संयुक्त सचिव मनमोहन सिंह सैगर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया |

यह भी देखें : लूट में असफल होने पर की गई थी बुजुर्ग की हत्या

इस अवसर पर ओलंपिक संघ के जिला कोषाध्यक्ष महेश कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष वालीबाल संघ मनोज कुमार सिंह, राहुल गुप्ता ,अमित पाल, पंकज सिंह, शिव प्रताप सिंह, संजीव यादव आदि उपस्थित रहे | निर्णायक की भूमिका में प्रभारी जिला सचिव मुकुल यादव ,राम प्रवेश सिंह, इंद्रजीत सिंह ने निर्णायक की भूमिका निभाई । प्रतियोगिता में स्टेट टीम का चयन किया गया यह टीम 21 दिसंबर से 25 दिसंबर तक मैनपुरी में स्टेट टूर्नामेंट में प्रतिभाग करेगी। इस टीम के मैनेजर शिव मंगल सिंह चौहान कोच् मुकुल यादव रहेंगे | मुख्य अतिथि ने जिला पालीवाल चैंपियनशिप 2023 की विजेता उमरैन एवं उप विजेता अमावता टीमों को शील्ड देकर सम्मानित किया।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News