दिबियापुर। नगर के दुर्गा नगर में दुर्गा पूजा समिति द्वारा एक विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें औरैया जनपद के कवि कवियत्री ने काव्य पाठ कर श्रोताओं को ताली बजाने पर मजूबर कर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय विद्यालय की प्राचार्य गीता चतुर्वेदी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की आधिकारिक शुरुआत की,संचालन गोविंद द्विवेदी ने किया।
यह भी देखें : नवरात्र महोत्सव के लिए सजे जगह जगह दुर्गा पंडालों में सजीव झांकियों ने मोहा मन
रश्मि मनोज ने मां शारदे की वंदना पढ़ी। कार्यक्रम सयोजक उमेश द्विवेदी के व्यंग रश्मि के गीत बहुत पसंद किए गए। अमर नाथ दीक्षित, राम चंद्र दीक्षित, गोविंद द्विवेदी, पवन द्विवेदी, गीता चतुर्वेदी रामबाबू पांडे, गोपाल पांडेय ने भी काव्य पाठ किया। पूजा समित के पदाधिकारियों ने सभी कवियों का सम्मान किया।