नटवरलाल की डिग्री पर चल रहा अल्ट्रासाउंड सेंटर सीज

कानपुर देहात

नटवरलाल की डिग्री पर चल रहा अल्ट्रासाउंड सेंटर सीज

By

November 28, 2021

नटवरलाल की डिग्री पर चल रहा अल्ट्रासाउंड सेंटर सीज

कानपुर देहात। नटवरलाल की डिग्री पर चल रहा अल्ट्रासाउंड सेंटर स्वास्थ विभाग ने सीज कर दिया। दरअसल नटवरलाल की डिग्री पर अलग अलग शहरों में 14 अल्ट्रासाउंड सेंटर चल रहे थे। यहीं नहीं जांच के बाद हुई कार्यवाही ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। कानपुर देहात के रनिया हाइवे पर बना ये राजावत सुपर स्पेशयलिटी एंड ट्रामा सेंटर जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच की तो पाया |

यह भी देखें : जिलाधिकारी के निर्देश पर दिव्यांग जनों के बनाए जा रहे दिव्यांग सर्टिफिकेट लोगों को मिल रहा लाभ

कि अल्ट्रासाउंड सेंटर नटवरलाल दीपक सोधन कपूर की डिग्री पर चल रहा है लिहाज़ा राजावत अल्ट्रासाउंड सेंटर सीज कर दिया गया क्योंकि नटवरलाल दीपक सोधन कपूर की डिग्री पर अलग अलग शहरों में 14 अल्ट्रासाउंड सेंटर है कानपुर लखनऊ उन्नाव बरेली कानपुर देहात सहित अन्य शहरों में नटवरलाल दीपक सोधन कपूर की डिग्री पर अल्ट्रासाउंड सेंटर चल रहे थे जो नियमानुसार गलत है एक शख्स की डिग्री पर 2 से ज़्यादा अल्ट्रासाउंड सेंटर नही चलाए जा सकते है नटवरलाल दीपक सोधन कपूर लखनऊ का रहने वाला है और अब स्वास्थ विभाग नटवरलाल दीपक पर बड़ी कार्यवाही की तैयारी कर रहा है

यह भी देखें : अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज ने भैंसाया गांव की जमीन का किया निरीक्षण

कानपुर देहात में फर्जीवाड़ा यही नही रुकता। जांच के दौरान खुले इस खेल ने स्वास्थ्य विभाग की कलई खोल कर रख दी। दरअसल जिस राजावत अस्पताल एंड ट्रामा सेंटर में अल्ट्रासाउंड सेंटर चल रहा था। उस अस्पताल पर भी अनिमितताओं का खुलासा होता दिख रहा है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के रिजिनल ऑफिसर की माने तो राजावत अस्पताल की 3 शाखाओं का आवेदन आया है रजिस्ट्रेशन नही हुआ है। जो कहीं न कहीं सवाल कई खड़े कर रहा हैं।