Home » ‘दि मृदुल’ नाम के यूट्यूब चैनल पर मस्तानी का किरदार निभा रहे उज्जवल शार्व

‘दि मृदुल’ नाम के यूट्यूब चैनल पर मस्तानी का किरदार निभा रहे उज्जवल शार्व

by
'दि मृदुल' नाम के यूट्यूब चैनल पर मस्तानी का किरदार निभा रहे उज्जवल शार्व

विवेकानन्द इण्टर कालेज सहार में हुआ सम्मान

औरैया । स्वामी विवेकानन्द इण्टर कालेज सहार में भौतिकी प्रवक्ता एवं प्रभारी प्रधानाचार्य रामेन्द्र सिंह कुशवाहा सहित शिक्षकों ने सम्मानित किया। आज यह नाम कॉमेडी की दुनिया में मस्तानी के नाम से प्रसिद्ध है । सहार कस्बा के समीप स्थित गांव पुर्वा तरा निवासी सतीश चंद्र के बेटे उज्ज्वल शार्व (20 वर्ष) ने अपनी स्कूली शिक्षा वर्ष 2019 में स्वामी विवेकानन्द इण्टर कॉलेज सहार से गणित विषय में पूरी की। उसके बाद उन्होंने अपना कैरियर तलाशने के उद्देश्य से नोएडा स्थित मृदुल और नितिन से संपर्क किया और वहां जाकर यूट्यूब के माध्यम से लोगों तक अपनी कॉमेडी को पहुंचाने के लिए दि मृदुल नाम से यूट्यूब चैनल के लिए काम करना शुरू किया।

यह भी देखें : एडवोकेट शिवम शर्मा बने भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक

उनका पहला वीडियो नवंबर 2019 में “स्कूल लाइफ़” शीर्षक से आया था । जिसमें उन्होंने मस्तानी का किरदार निभाया था। 16.7 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर वाले इस चैनल पर प्रसारित होने वाले कॉमेडी वीडियो को लोग बहुत पसंद करते हैं। इस अवसर पर भौतिकी प्रवक्ता रामेन्द्र सिंह कुशवाहा सहित प्रवक्ता हरेन्द्र यादव, दीपनारायण, विपुल कुमार सरफराज अहमद, राजेश अवस्थी, गौरव कुमार, अंकेश, सूरज पाल, श्रीमती निर्मला झा, श्रीमती ममता शुक्ला, सुश्री अर्चना, विमल शर्मा, आदि शामिल रहे ।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News