Home » डंपर की टक्कर से दो युवकों की हुई मौत,त्योहार पर घरों में छाया मातम

डंपर की टक्कर से दो युवकों की हुई मौत,त्योहार पर घरों में छाया मातम

by
डंपर की टक्कर से दो युवकों की हुई मौत,त्योहार पर घरों में छाया मातम

औरैया । थाना बेला क्षेत्र में शुक्रवार की देर शाम सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। जिससे त्योहार पर उनके घरों में मातम छा गया है। एक युवक घर से टहलने को निकला था जबकि दूसरा बाइक से वापिस अपने गांव जा रहा था। तभी कसहरी मोड़ के समीप डंपर ने उन्हें रौंद दिया। पुलिस ने दोनों युवकों को सीएचसी बिधूना जहां पर डाक्टरों उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम थाना बेला क्षेत्र के गांव पुरवा दुजे निवासी हरिओम (18 वर्ष) पुत्र विनोद बाबू शुक्रवार की देर शाम करीब सात बजे अपने घर से बिधूना बेला मार्ग पर टहलने के लिए निकला था। जबकि कन्नौज जिले के ग्राम लुनीपुर जनखत निवासी महेश चंद्र (24 वर्ष) पुत्र इतवारी लाल अपना काम निपटा कर बाइक से अपने घर वापिस जा रहा था। दोनों युवक बिधूना बेला मार्ग पर कसहरी मोड़ के समीप पहुंचे थे तभी बेला की ओर से आ रहे डंपर ने उन्हें रौंद दिया।

यह भी देखें : अजीतमल ब्लाक प्रमुख के नेतृत्व में युवाओं ने भाजपा जिला प्रभारी,जिलाध्यक्ष को मुकुट पहनाकर किया सम्मान

जिससे दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गयी। राहगीरों ने घटना की जानकारी थाना बेला पुलिस को दी। मौके पर पहुंचा पुलिस फोर्स दोनों युवकों के जिंदा होने की उम्मीद लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना पहुंचा। जहां पर डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना की जानकारी होने पर अस्पताल पहुंचे हरिओम के परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने दूसरी युवक की पहचान उसके पास मिले आधार कार्ड से की। जिसके बाद उसके परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है। पुलिस परिजनों के आने का इंतजार कर रही है। साथ ही शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजने की तैयारी में जुट गयी है। दुर्घटना में युवकों की मौत हो जाने से त्योहार पर घरों में मातम छा गया है

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News