मथुरा। कान्हा नगरी मथुरा के वृन्दावन क्षेत्र में बांकेबिहारी मार्ग पर रविवार को अलग अलग स्थानों पर तीर्थ करने आई दो महिलाओं की मौत हो गई।
एक महिला सीतापुर जिले की निवासी थी जबकि एक अन्य महिला मध्यप्रदेश के जबलपुर से दर्शन करने यहां आयी थी। पुलिस के अनुसार दोनो महिलाओं की आयु 60 साल से अधिक थी तथा दोने की मौत अलग अलग समय में अलग अलग स्थानों पर हुई। पुलिस ने सोशल मीडिया में वायरल खबरों का खंडन करते हुये कहा कि महिलाओं की मौत का कारण भीड़ का दबाव कतई नही है। दोनो महिलाओं में से कोई भी लाइन में नही लगी थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेष कुमार पाण्डे ने बताया कि सीतापुर निवासी एक महिला बांकेबिहारी मन्दिर जानेवाले मार्ग पर मन्दिर से लगभग एक किलोमीटर दूर विद्यापीठ चौराहे के पास अचानक गिरकर बेहोश हो गई।
यह भी देखें : टोल प्लाजा पर खड़ी कार से भिड़ा ट्रक, पुत्र की मौत पिता घायल
पुलिस उसे आनन फानन सौ शैया अस्पताल ले गई जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित किया और मौत का कारण दिल का दौरा पड़ना बताया। दूसरी महिला जबलपुर की निवासी थी। वह बांकेबिहारी मन्दिर से लगभग पौन किलोमीटर दूर जयपुरिया धर्मशाला के पास बैठी हुई थी और बैठे बैठे ही अचानक लुढ़क गई। उसे भी सौ शैया अस्पताल ले जाया गया जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। डाक्टरों ने उसकी मौत का कारण भी दिल का दौरा पड़ना बताया।
यह भी देखें : ग्राम पंचायत सहायक ने खाया जहरीला पदार्थ
दोनेा महिलाओं के परिजनों ने भी इस बात की पुष्टि की कि वे उच्च रक्तचाप की मरीज थीं। जिस समय इस महिला की मौत हुई उस समय बांकेबिहारी मन्दिर वृन्दावन बन्द हो गया था। एसएसपी ने एक बयान में तीर्थयात्रियों को सलाह दी है कि एक जनवरी तक होनेवाली भीड़भाड़ और बढ़ती ठंड को देखते हुए वे अपने साथ वृद्धजनों या बच्चों अथवा रोग से ग्रसित लोगों को न लाएं।