दिबियापुर थाने के प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण मिश्रा ने बताया कि थाने के उ0नि0 प्रशांत सिंह द्वारा गस्त के दौरान अभियुक्त विक्की उर्फ वीरेंद्र कुमार निवासी कैनाल रोड दिबियापुर व गोलू पुत्र विनोद कुमार निवासी झाबर पूर्वा थाना दिबियापुर को गिरफ्तार कर धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर जेल भेजा ज्ञाम अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व 1 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। उधर थाना दिबियापुर की म0उ0नि0 नीरज शर्मा द्वारा भ्रमण के दौरान वांछित अभियुक्त अभियुक्त शिवम पाल उर्फ सोनू पुत्र अरविंद पाल उर्फ छोटे निवासी भटपुरा थाना दिबियापुर जनपद औरैया को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया संबंधित धारा 363/366/376 आईपीसी व 3/4 पॉक्सोएक्ट व 3(2) 5 sc/st एक्ट में वाछिंत था ।
नाजायज असलहे के साथ दो व दुष्कर्म में एक गिरफ्तार
248