औरैया। थाना सहायल के उ0नि0 गिरीश चन्द्र द्वारा गस्त/चेकिंग के दौरान वारंटी अभियुक्त जितेन्द्र उर्फ छोटू पुत्र राजू निवासी ग्राम पोंथी थाना सहायल जनपद औरैया को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया। अभियुक्त धारा 354/452 भादवि0 संबंधित थाना सहायल जनपद औरैया में वारंटी था।
यह भी देखें : दस्त में न बरतें लापरवाही, ओआरएस का करें प्रयोग
उधर थाना अजीतमल के उ0नि0 शिव वीर सिंह द्वारा गस्त/चेकिंग के दौरान वाछित अभियुक्त मोनू पुत्र शिव सिंह सेंगर निवासी अमावता थाना अजीतमल जनपद औरैया को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया। अभियुक्त धारा 363/366/376 भादवि0,5/4 पॉक्सो एक्ट व 3(2)5 sc/st एक्ट में वाछित था। जनपद औरैया पुलिस द्वारा धारा 151 सीआरपीसी के तहत 19 व्यक्तियों का चालान किया।