Two wards of Dibiyapur struggling with drainage problem

औरैया

जल निकासी की समस्या से जूझ रहे दिबियापुर के दो वार्ड

By

June 26, 2020

PHOTO BY-TEJAS KHABAR

औरैया: दिबियापुर के दो वार्डों के लोग पिछले कई वर्षों से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। आपको बता दें कि नगर पंचायत दिबियापुर के मोहल्ला लोहियानगर और शास्त्री नगर के वाशिंदे जल निकासी की समस्या से पिछले 10 वर्षों से जूझ रहे हैं। पर आज तक जिम्मेदार अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं।

आपको बता दें कि रेलवे लाइन के किनारे डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर द्वारा छोड़ा गया अधूरा नाला स्थानी लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है। जल निकासी ना होने के कारण बरसात में प्रत्येक वर्ष लोहिया नगर व शास्त्री नगर वार्ड में कई हिस्से पानी से टापू बन जाते हैं दो दिनों से हो रही बरसात के बाद स्थानीय लोग परेशान हैं। लोगों का कहना है कि जल्द ही नाला निर्माण ना हुआ तो इस बार की बरसात में स्थिति विकराल रूप धारण कर लेगी, नाले के किनारे कूड़ा कचरा होने से पानी निकलने में काफी समस्या हो रही है।

यह भी देखें…औरैया में करेंट की चपेट में आने से युवक की मौत

जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही नगर पंचायत अध्यक्ष अरविंद पोरवाल का कहना है कि रेलवे से नाला बनवाने के लिए एनओसी मिल चुकी है, जल निगम को नाला निर्माण आगणन के लिए पत्र लिखा जा रहा आगणन रिपोर्ट आने के बाद जल निगम के माध्यम से टेंडर प्रक्रिया करा कर जल्द ही जल निगम से नाला बनवाया जाएगा।

यह भी देखें…पिता पुत्री समेत चार ने जीती कोरोना से जंग,मिली अस्पताल से छुट्टी

वही मोहल्ले के वासियों का कहना है कि नाला निर्माण ना होने के कारण प्रत्येक वर्ष बरसात में जलभराव की समस्या से जूझना पड़ रहा है पर जिम्मेदार अधिकारी आज भी लापरवाह बने हुए हैं।मोहल्ले के वासियों ने नगर पंचायत से मांग की है कि जल्द से जल्द जल निकासी की समस्या का समाधान हो।

यह भी देखें…पोर्टल पर दर्ज कराएं शस्त्र लाइसेंस, बिना यूआईएन के हो जाएंगे अवैध