अजीतमल कोतवाली से दो वारंटी अभियुक्त भी गिरफ्तार, जिले से 32 अभियुक्तों के शांतिभंग में हुएं चालान
औरैया । सहायल थाना प्रभारी सहायल राजपाल के नेतृत्व में उ0नि0 राजकुमार ने मुखबिर की सूचना पर वांछित अभियुक्त वीर सिंह पुत्र रमाकान्त निवासी ग्राम असू को मय 01 अदद देसी तमंचा 315 बोर 02 जिंदा कारतूस- 315 बोर के साथ गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर जेल भेज दिया । अभियूक्त धारा 379/411 आईपीसी में वांछित था उधर थाना प्रभारी फफूंद जीवाराम के नेतृत्व में उ0नि0 यशवीर सिंह ने
मुखबिर की सूचना पर वांछित अभियुक्त विकास पाण्डेय पुत्र अरविन्द उर्फ लल्ला बाबू नि0 ग्राम दशहरा थाना फफूँद को मय 01 अदद देसी तमंचा 315 बोर 01 जिंदा कारतूस-315 बोर के साथ पाता नहर पुल थाना फफूंद से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
यह भी देखें : योगाभ्यासियों का सम्मान समारोह बाल विकास पुष्टाहार राज्यमंत्री की उपस्थिति में 30 जुलाई को होगा, तैयारिया पूरी
वही थाना अजीतमल के उ0नि0 सुरेन्द्र कुमार ने वांरटी अभियुक्त दिलशाद पुत्र रफीक मोहल्ला घटिया प्रकाश टॉकीज के पास इटावा जनपद इटावा से गिरफ्तार कर जेल भेजा। अभियुक्त धारा 307/393 भादवि0 में वांरटी था। वही दूसरे वांरटी अभियुक्त कमाल उर्फ कमालुद्दीन पुत्र फखरुद्दीन निवासी हाफिज नगर बकेवर थाना बकेवर जिला इटावा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया। वह धारा 307/393 भादवि0 में वांरटी था। उधर जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न थानों से 32 अभियुक्तों को धारा 151 द0प्र0सं0 के अंतर्गत गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया।