तेजस ख़बर

बेला व ऐरवाकटरा क्षेत्र में लूट करने वाले 2 शातिर लुटेरे मुठभेड़ गिरफ्तार , कब्जे से लूट का माल बरामद

बेला व ऐरवाकटरा क्षेत्र में लूट करने वाले 2 शातिर लुटेरे मुठभेड़  गिरफ्तार , कब्जे से लूट का माल बरामद
बेला व ऐरवाकटरा क्षेत्र में लूट करने वाले 2 शातिर लुटेरे मुठभेड़ गिरफ्तार , कब्जे से लूट का माल बरामद

औरैया । जिले के थाना बेला पुलिस को चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र बेला व ऐरवाकटरा क्षेत्र में लूट करने वाले 2 शातिर लुटेरों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार करने व उनके कब्जे से लूट का माल बरामद करने में सफलता प्राप्त की। औरैया अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने कोतवाली औरैया के सभागार में बताया कि पुलिस अधीक्षक सुनीति व अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी बिधूना मुकेश प्रताप सिंह के नेतृत्व मे बीती रात्रि को थाना बेला पुलिस द्वारा मुडियाई चौराहे पर चेकिंग के दौरान कैथावा मोड़ के पास अभियुक्त सुमित नारायण उर्फ टिकूपुर मोहर सिंह निवासी ग्राम चकरपुर , अभिषेक कुमार पुत्र अजय सिंह यादव निवासी ग्राम उम्मेदपुर थाना बिधूना जिला औरैया को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

यह भी देखें : यूपी में कोरोना का कहर जारी, राजधानी लखनऊ सबसे ज्यादा प्रभावित…

एएसपी ने बताया कि पुलिस टीम के द्वारा गिरफ्तारी के समय अभियुक्तों ने तमंचा से पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया। पुलिस टीम द्वारा खुद को बचाते हुएआवश्यक घेराबंदी कर दोनों शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 2 तमंचा नाजायज 315 बोर तथा 2 खोखा कारतूस व लूट का माल बरामद किया गया। बीते 22 जून को बेला थाना क्षेत्र में भदौरा के पास दम्पत्ति से लूट की ज्वैलरी व बीते 30 जुलाई को ग्राम भटौरा के पास थाना एरवाकटरा से दम्पत्ति की लूट की ज्वैलरी बरामद की गई। पुलिस के अनुसार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास रिकार्ड भी है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना बेला के प्रभारी निरीक्षक पप्पू सिंह , उपनिरीक्षक हेमन्त कुमार चौकी प्रभारी याकूबपुर ,आरक्षी जीवन कुमार , गणेश प्रसाद ,श्रीगोपाल रहे ।

यह भी देखें : औरैया में सेंगर नदी में मिला क्षत-विक्षत अज्ञात शव

Exit mobile version