कार लूट मामले का खुलासा करते डीएसपी सुरेंद्र नाथ व थाना प्रभारी एके विश्वकर्मा

औरैया

चोरी की मोटरसाइकिल सहित दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार

By

August 26, 2020

कार लूट मामले का खुलासा करते डीएसपी सुरेंद्र नाथ व थाना प्रभारी एके विश्वकर्मा

औरैया। अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दिबियापुर पुलिस ने इटावा के फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र निवासी दो युवकों को चोरी की अपाचे मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है। दोनों युवक दिबियापुर से जुलाई माह में लूटी गई हुंडई कार का टैक्सी के तौर पर प्रयोग कर रहे थे।पुलिस की घेराबंदी के बाद उन्होंने कार इटावा में लावारिस छोड़ दी थी। इनके पास से उक्त कार की आरसी, पेनड्राइव व तमंचा कारतूस भी बरामद हुए हैं।

यह भी देखें : यूरिया खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए कांग्रेसियों ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

बुधवार को दिबियापुर थाने में थाना प्रभारी अनिल कुमार विश्वकर्मा की मौजूदगी में डीएसपी सदर सुरेंद्रनाथ ने बताया कि फफूंद रोड पर गौशाला के सामने से अभियुक्त रोहित उर्फ मोंटी वा राहुल पुत्र गण वीरेंद्र सिंह निवासी महेरा फाटक अड्डा श्यामलाल इटावा को उपनिरीक्षक मोहम्मद शाकिर ने पुलिस टीम के साथ दबोचा। दोनों के खिलाफ वाहन चोरी व लूट के मुकदमे दर्ज हैं। उनके कब्जे से दिबियापुर थाना क्षेत्र से चोरी हुई एक अपाचे मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

यह भी देखें : बरसाने की परंपरानुसार सवा मन दूध दही शहद से हुआ राधा रानी का अभिषेक

डीएसपी ने बताया कि दिबियापुर थाना क्षेत्र से 27 जुलाई को प्रशांत कुमार निवासी नेहरू नगर की औरा हुंडई कार प्रशांत को कानपुर देहात में बंधक हालत में छोड़कर बदमाश लूट ले गए थे। यह कार 7 अगस्त को इटावा के तुलसी नगर क्षेत्र में लावारिस मिली थी। पकड़े गए अभियुक्त रोहित व राहुल ने बताया कि कार उन्हें जरौलिया औरैया निवासी प्रबल यादव राघवेंद्र उर्फ बर्रई , मिथुन ने बेचने व टैक्सी के रूप में चलाने के लिए दी थी। डीएसपी ने बताया कि अन्य अभियुक्तों की भी तलाश की जा रही है, दोनों को जेल भेज दिया गया है।

यह भी देखें : औरैया में यमुना का जलस्तर चार मीटर बढ़ा, एसडीएम ने तटवर्ती क्षेत्र का लिया जायजा