Home » इटावा में लूट के सामान सहित दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

इटावा में लूट के सामान सहित दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

by
इटावा में लूट के सामान सहित दो शातिर बदमाश गिरफ्तार
इटावा में लूट के सामान सहित दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

इटावा : अपराधियों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा तथा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृृत्व में थाना इकदिल पुलिस द्वारा थाना इकदिल क्षेत्रान्तर्गत हुई ऑटो लूट की घटना का मात्र 24 घण्टे में अनावरण करते हुए लूटे हुए माल सहित 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

वादी परशुराम पुत्र विजय सिंह राजपूर द्वारा थाना इकदिल को सूचना दी गयी कि वह स्वयं को ऑटो चलाने का काम करता है तथा वह अपने ऑटो में बस स्टैण्ड से सवारी लेकर ग्राम अमीनाबाद इकदिल गया था तथा रात्रि समय करीब 08.00 बजे अमीनाबाद से शहर की ओर लौटते समय यूकेलिप्टस के बाग के पास कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसका ऑटो रूकवाया तथा डरा धमकाकर ऑटो की चाबी, मोबाइल फोन व उसकी जेब से 1500रू0 निकाल लिये तथा आॅटो लेकर भाग गये। उक्त घटना के सम्बन्ध में वादी की तहरीर के आधार पर थाना बकेवर पर मु0अ0सं0 374/20 धारा 392 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया था।

यह भी देखें : चिकित्सा विश्वविद्यालय सैफई में नियमित ओपीडी सेवा 26 अक्टूबर से शुरू

उक्त घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना इकदिल से टीम गठित की गयी थी। गठित टीम द्वार त्वरित कार्यवाही करते हुए विभिन्न इलैक्ट्राॅनिक व मैनुअल साक्ष्यों को एकत्रित करते हुए घटना कारित करने वाले लोगों को चिन्हित किया गया था तथा उनकी गिरफ्तारी हेतु लगातार दबिशें दी जा रही थी इसी दौरान पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि उपरोक्त घटना कारित करने वाले अभियुक्त ग्राम रितौर से इकदिल की ओर आ रहे है। पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर सघनता से चेकिंग की गयी तथा ग्राम रितौर की ओर सामने से ऑटो आता हुआ दिखाई दिया, जिसे पुलिस टीम द्वारा रूकवाया गया तथा रोककर घेराबन्दी करके ऑटो से 02 व्यक्तियों को पकड लिया गया तथा एक व्यक्ति भागने में सफल रहा जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे है तथा गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से उपरोक्त घटना में लूटा हुआ आॅटो, मोबाइल फोन, 02 अवैध चाकू व 600रू0 बरामद हुए।

यह भी देखें : त्योहारों को लेकर सर्वधर्म पीस कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न

गौरव उर्फ बाबा पुत्र सर्वेश नि0 हरिनगर थाना इकदिल,शिवम पुत्र महेश बाल्मिक नि0 कस्ब मेहतरान थाना इकदिल
एक ऑटो लूटा हुआ,1 सैमसंग स्मार्ट मोबाइल फोन लूटा हुआ,600रू0 नगद लूटे हुए,2 अवैध चाकू।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News