Site icon Tejas khabar

मथुरा में दो वाहनों में टक्कर,चार बाराती मरे

मथुरा में दो वाहनों में टक्कर,चार बाराती मरे

मथुरा में दो वाहनों में टक्कर,चार बाराती मरे

मथुरा । उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के कोसीकलां क्षेत्र में मथुरा दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर दो वाहनो की भिड़ंत में चार बारातियों की मृत्यु हो गयी जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस अधीक्षक देहात त्रिगुण बिशेन ने बुधवार को बताया कि बीती देर रात अनाजमंडी के पास यह हादसा उस समय हुआ जब छाता क्षेत्र के उमराया गांव से टेम्पो ट्रेवेलर से एक बारात दिघोट औरंगाबाद थाना मुंडकरी जिला पलवल जा रही थी कि टेम्पो ट्रेवेलर ने सामने जा रहे एक ट्रक में टक्कर मार दी।

यह भी देखें : आमजन को संविधान की जानकारी होना आवश्यक: आनंदीबेन

इस हादसे में आठ बाराती गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को केडी मेडिकल कालेज अकबरपुर थाना छाता में भर्ती कराया गया जहां ध्रुव (16), चुन्नीलाल (55) और श्याम (40) को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस बीच परिजन घायल दलबीर सिंह,मोहित, और रोहताश को पलवल ले गए जहां दलबीर सिंह (35) की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। रोहन और नवीन के अलावा मोहित और रोहताश का इलाज किया जा रहा है।

Exit mobile version