Tejas khabar

सोपोर में मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर

Jammu and Kashmir security
PHOTO BY-TEJAS KHABAR

श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने एक विशेष सूचना पर मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के नर्बल क्षेत्र से पांच आतंकवादी सहयोगियों को तलाशी अभियान के दौरान गिरफ्तार किया है। उधर सेना से मुठभेड़ में दो आतंकी भी मारे गए, जबकि एक आतंकवादी भागने में सफल हो गया । भारतीय सेना ने भागे हुए आतंकवादी को पकड़ने के लिये सर्च अभियान छेड़ दिया है।

पकड़े गए आतंकवादियों के सहयोगियों की पहचान इमरान राशिद, इफशान अहमद गनी, ओवैस अहमद, मोहसिन कादिर और आबिद राथर के रूप में की गई है। उनके कब्जे से बड़े मात्रा में हथियार बरामद की गई है, जिसमें 28 लाइव राउंड एके 47, एक मैगजीन एके 47 और साथ ही लश्कर-ए-तैयबा के 20 पोस्टर शामिल हैं।

यह भी देखें…सुरक्षाबलों ने आतंकवादी के चार सहयोगियों को किया गिरफ्तार, सेना की कार्रवाई लगातार जारी

पुलिस ने कहा कि यह समूह लश्कर के सक्रिय आतंकवादियों की सहायता करने और आश्रय देने में शामिल था। वे बीते कुछ महीनों से इलाके में सक्रिय थे। मामले में पकड़े गये आतंकियों के खिलाफ आतंकवादियों का सहयोग करने सहित विभिन्न संगीन धाराओं में मुकदमा लिख कार्रवाई की जा रही है.

यह भी देखें…यूपी में एक करोड़ रोजगार देने की कवायद

Exit mobile version