Two teenagers killed, two others seriously injured by dumper in Etawah

इटावा

इटावा में डंपर की चपेट में आए दो किशोरों की मौत, दो अन्य गंभीर घायल

By

December 01, 2020

थाना बढ़पुरा क्षेत्र में मानिकपुर ग्वालियर बाईपास पर हुआ हादसा

इटावा: थाना बढ़पुरा क्षेत्र के ग्राम सुनवारा के समीप मानिकपुर-ग्वालियर बाईपास पर तेज गति से आ रहे एक डंपर ने पैदल जा रहे तीन किशोरों को कुचल दिया और एक बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। मंगलवार सुबह हुई इस घटना में पैदल जा रहे दो किशोरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा एक किशोर व बाइक सवार युवक गंभीर घायल हो गया। सूचना पर यूपी 112व थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय भेजा। बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए था। बढ़पुरा के ग्राम सुनवारा निवासी 17वर्षीय शैलेंद्र पुत्र लोटन सिंह, 12वर्षीय विजय पुत्र भारत सिंह व 13 वर्षीय करन पुत्र महावीर सोमवार रात में इटावा शहर में एक शादी समारोह में लाइट उठाकर चलने का काम करने गए थे। मंगलवार सुबह जब तीनों वापस अपने गांव जा रहे थे तभी गांव के ही समीप लगभग सात बजे इकदिल मानिकपुर की तरफ से आ रहे डंपर ने उन्हें टक्कर मारकर कुचल दिया।

यह भी देखें…स्नातक एमएलसी उम्मीदवार का गनर आचार संहिता उल्लंघन में बंदूक सहित गिरफ्तार

इसके बाद डंपर ने एक बाइक में टक्कर मार दी जिस पर सवार 24 वर्षीय थाना इकदिल के मानिकपुर निवासी रॉकी पुत्र सुरेंद्र गंभीर घायल हो गया। इस घटना में शैलेंद्र सिंह व विजय सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि करन व बाइक सवार रॉकी गंभरीर घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर यूपी 112 व थाना पुलिस मौके पर पहुंची अैर घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। दुर्घटना से गुस्साए लोगों ने लगाया जाम दो किशोरों की डंपर की टक्कर से मौत से नाराज ग्रामीणों द्वारा जाम लगा दिया गया। पुलिस को शव को उठाने से मना करने के साथ वारिष्ठ अधिकारियों को बुलाने एवं मौके पर आर्थिक सहायता की मांग की गयी।

यह भी देखें…ग्रामीणों पर हमले के बाद गुम हुए तेंदुए की ड्रोन से तलाश

जाम की स्थिति को देख बढ़पुरा पुलिस द्वारा मुख्यालय सूचना दी गयी तो कुछ ही समय में सदर उपजिलाधिकारी सिद्धार्थ, सदर तहसीलदार एन राम, पुलिस क्षेत्राधिकारी शहर राजीव प्रताप, क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर रमेश चंद्र और थाना सिविल लाइन, पछायगांव व सदर कोतवाली आदि कई थानों की पुलिस फोर्स पहुंच गई। इसी के साथ सदर विधायक सरिता भदौरिया भी पहुंच गईं। विधायक व अधिकारियों ने जाम लगाए लोगों से बातचीत करने के साथ ही मृतक बच्चों के परिजनों को सांत्वना दी। काफी समय तक चली बातचीत के बाद शासन द्वारा मिलने वाली आर्थिक सहायता अतिशीघ्र दिलाये जाने के आश्वासन के दो घंटे से लगा जाम खोला जा सका।