प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के दरियाबाद क्षेत्र में सोमवार को यमुना में स्नान करने गए तीन किशोर सोमवार को यमुना में नहाते समय डूब गये। एक को बचा लिया गया जबकि दो की डूबने से मौत हो गयी। जल पुलिस प्रभारी जनार्दन प्रसाद साहनी ने बताया कि खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के अटाला इलाके के रहने वाले नूमान (16) अपने दोस्त फैज (15) और बबलू के साथ दोपहर में दरियाबाद के जोगीघाट पर नहाने गये थे। तीनों किनारे पर नहाने लगे। इसी बीच नूनान और फैज थोड़ा आगे निकल गए और गहरे पानी में समा गए।
यह भी देखें : शाहजहांपुर में नदी में डूबने से तीन भाइयों की मौत
उन्हें डूबते देख लोगों ने शोर मचाया। आवाज सुनकर मल्लाह पानी में कूद गए और बबलू को बचा लिया गया जबकि तेज बहाव होने के कारण दोनों पानी में डूब गए। उन्होंने ने बताया कि यह प्रतिबंधित क्षेत्र है बावजूद इसके सीमा क्षेत्र से आगे लोग स्नान करने के लिए बढ़ जाते हैं तभी घटना घटित होती है। उन्होंने बताया कि युवकों के डूबने की खबर पाकर पुलिस ने गोताखोरों को बुलाया। गोताखोर टीम ने दोनों किशोर के शव को बाहर निकाला।पुलिस ने दोनो शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।