तेजस ख़बर

एसडीआरएफ की दो टीम ने सर्च अभियान चलाकर नदी में डूबे तीन युवक के शव निकाले

एसडीआरएफ की दो टीम ने सर्च अभियान चलाकर नदी में डूबे तीन युवक के शव निकाले
एसडीआरएफ की दो टीम ने सर्च अभियान चलाकर नदी में डूबे तीन युवक के शव निकाले

यमुना नदी में नहाते समय कोल्ड्रिंक पीने की फ़ोटो लेने के दौरान डूब गए थे

औरैया l अयाना के पास यमुना नदी में नहाने गए दो चचेरे भाई समेत तीन युवक नदी में डूब गए थे। तीनों एक साथ कोल्ड ड्रिंक लेकर पानी के बीच सेल्फी खींच रहे थे। तभी यह हादसा हो गया था। गोताखोर जब युवक का पता नहीं लगा सके तो एसडीआरएफ की दो टीम लगी। कल रात हो जाने के कारण शनिवार की सुबह से फिर सर्च ऑपरेशन चला। दोपहर बाद एक एक कर तीनों शव नदी से निकाल लिए गए। जालौन के शेखपुरा निवासी गजेंद्र पुत्र मूलचरन, चचेरा भाई राज पुत्र दर्शन सविता और मोहन पुत्र संतोष यादव निवासी आलमपुर एक साथ पढ़ते हैं। बीए की परीक्षा दे रहे थे।

यह भी देखें : मैगी बनी काल,गंगा बैराज मै डूबने से 17 वर्षीय छात्र की हुई मौत मदद न होते देख दोस्त हुआ बेहोश

शुक्रवार सुबह घर से जालौन माता मंदिर में दर्शन करने की बात कहकर निकले थे। तीनों बाइक से मंदिर गए इसके बाद ये तीनों कोल्डड्रिंक की बोतल लेकर नदी किनारे चले गए। यहां नहाने के लिए पकड़े उतारे और नदी में नहाने के दौरान कोंडड्रिंक पीने के दौरान सेल्फी ले रहे थे। इसी बीच तीनो यमुना नदी में डूब गए। बताते है की एक दूसरे को बचाने में तीनों गहरे पानी में चले गए। किसान उन्हें बचाने दौड़े थे लेकिन बचा नहीं सके। सूचना पर पुलिस और एसडीएम भी पहुंचे।

यह भी देखें : सीएम हेल्प लाइन पर की सडक निर्माण की मांग

गोताखोर शाम तक तलाशते रहे लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला म एसडीआरएफ की एक टीम कल आ गई और एक टीम सुबह आई। दोनों टीमों ने शनिवार की सुबह से फिर सर्च ऑपरेशन चलाया। मृतक गजेंद्र का शव घटना से 500 मीटर दूरी पर ही मिल गया जबकि राज व मोहन के शव घटना से तीन किलोमीटर दूर सिलऊआ गांव के निकट मिले जाकर मिले। तीनों शव काफी गहराई में थे। एसडीआरएफ टीम ने अपनी स्पेशल बोट से पानी कम्पन विधि कराई तो शव धीरे धीरे ऊपर आ गए। मृतक के परिजन शुक्रवार से ही यमुना नदी के किनारे पड़े थे। आज शव मिलने पर कोहराम मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। यमुना नदी का के दोनों तरफ घाट करुण क्रंदन से गुंजायमान थे। सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण भी मौजूद हैं।

Exit mobile version