फार्मासिस्ट व स्वीपर पर हुई कार्यवाही, दिया गया आरोप पत्र
महिलाओं के लिए अलग से स्नानागार न होने पर स्कूल से एल वन हॉस्पिटल में की गई शिफ्ट
औरैया: जिले में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती तादाद के बीच दिबियापुर सीएचसी हॉस्पिटल के फुल होने पर दिबियापुर में ही सेहुद मंदिर के पास स्थित पीवीआरपी एकेडमी को एल वन हॉस्पिटल से संबद्ध कर कुछ संक्रमितों को वहां भेजा गया पर मंगलवार रात मरीजों को खाना मिलने में देरी हो गई, इस पर हंगामा हुआ। मामला अधिकारियों के संज्ञान में आया तो संक्रमितों तक खाना पहुंचाने में लापरवाही पाए जाने पर एक फार्मासिस्ट व स्वीपर को सस्पेंड कर दिया गया। वहीं इस स्कूल से महिला संक्रमितों को एल वन हॉस्पिटल में बुधवार को शिफ्ट कर दिया गया।
यह भी देखें…80 लाख से अधिक का कर्ज ना लौटाना पड़े इसलिए प्रॉपर्टी डीलर ने खुद ही रची थी अपहरण की कहानी
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद के एल वन संबद्ध फैसिलिटी पीवीआरपी एकेडमी दिबियापुर पर 21 जुलाई को सायं लगभग 5:00 बजे कोरोना संक्रमित मरीजों को शिफ्ट किया गया था। साईं काल 7:30 बजे ड्यूटी पर कार्यरत फार्मासिस्ट घनश्याम दास गुप्त व स्वीपर राजेंद्र के द्वारा मरीजों हित भोजन लाने वाले कर्मचारी के साथ अभद्र व्यवहार किया गया तथा खाने को वाहन समेत वापस कर दिया गया। जिससे मरीजों को खाना मिलने में देरी हुई।
यह भी देखें…24 घंटे में मिले 2,308 नए मरीज़, कुल 33,500 मरीज़ ठीक होकर जा चुके है घर
प्रकरण जब उच्चाधिकारियों के संज्ञान में पहुंचा तब जाकर मरीजों को भोजन उपलब्ध कराया गया। इसके लिए फार्मासिस्ट व स्वीपर को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए आरोप पत्र प्रस्तुत करते हुए निलंबन की कार्यवाही कर दी गई है। सीएमओ ने बताया कि पीबीआरपी अकेडमी एल वन संबद्ध इकाई में महिलाओं के लिए अलग से स्नानागार की व्यवस्था न होने के कारण पुणे कोविड-19 हॉस्पिटल दिबियापुर में शिफ्ट कर दिया गया है। महिला संक्रमित मरीजों के द्वारा यह समस्या भी उठाई गई थी।