- अच्छी रैंक हासिल कर गौरव बढ़ाया
दिबियापुर। जेईई एडवांस्ड आईआईटी 2022 में ऑल इंडिया स्तर पर नगर के दो छात्रों ने अच्छी रैंक हासिल करके जनपद का नाम रोशन किया है। दोनो छात्रों का आईआईटी में चयन होने से नगरवासियों में खुशी की लहर है। नगर के मुहाल रामकृष्ण नगर स्थित सहार ब्लाक के सींच पर्यवेक्षक राजकुमार गुप्ता के छोटे पुत्र अरमान गुप्ता के माता पिता छोटे पुत्र की इस उपलव्धि पर फूले नही समा रहे है। ऑल इंडिया स्तर पर 1319 वी रैक पाकर अरमान के आईआईटी में चयन होने से खुश परिवार वालो ने सबको मिठाई खिलाकर खुशियां जता रहे है।
यह भी देखें : फंदे पर लटकता मिला युवक का शव, नशे का आदी था मृतक,कुछ दिन पहले ही बेंच दी थी अपने हिस्से की खेती
बता दे कि अरमान गुप्ता ने पिछली वर्ष सीबीएससी बोर्ड द्वारा संचालित 12 वी की परीक्षा एनटीपीसी स्थित सेंट जोसफ में 12 वी की परीक्षा में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। अरमान कोटा जाकर तैयारी में जुट गए । प्रथम प्रयास में ही आल इंडिया स्तर पर 1319 वी रैंक हासिल करके जिले का नाम रोशन किया है। उधर उसका सपना है की 4 साल की बीटेक करने के बाद वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनेगा।
यह भी देखें : दिबियापुर में ट्रेनों के ठहराव को आमरण अनशन 7 वें दिन जारी
बधाई देने वालो में मुख्य रूप से उप्र सरकार के पूर्व कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत , भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रेम गुप्ता,कमलेश यादव,गायत्री यादव,जितेंद्र गुप्ता आदि लोग है । उधर नगर के मुहाल स्थित वीर अब्दुल हमीद नगर निवासी सिंचाई विभाग में कार्यरत रहे पूर्व मजिस्ट्रेट पुष्पेंद्र सिंह सेंगर ,विमला देवी का नाती हर्षित सिंह की भी आईआईटी में 13076 रैंक आल इंडिया आने से परिजनों में खुशी की लहर है। समाजसेवी अंशु ठाकुर,गुड्डू तोमर,डाक्टर अनिल गौर,रामाधार सिंह ने माल्यार्पण कर व मिठाई खिलाकर बधाई दी ।