Two sisters jumped to save a sister who fell in a well

उत्तर प्रदेश

कुएं में गिरी बहन को बचाने कूदीं उसकी दो बहनें,सात से 14 साल की तीनों बहनों की डूबने से मौत

By

August 19, 2020

मिर्जापुर: मंगलवार दोपहर मिर्जापुर जनपद में तीन बहनों की कुएं में गिरककर डूबने से मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। बताया जाता है कि कपड़ा धोने के दौरान अचानक पैर फिसलने से लड़की कुएं में गिर पड़ी, उसे बचाने के लिए उसकी दो बहनें भी कूद गई। तीनों की डूबने से मौत हो गई, परिवार वालों ने ग्रामीणों की मदद से तीनों के शवों बाहर निकाला। मिर्जापुर जिले में मंगलवार दोपहर यह दर्दनाक हादसा हुआ। हलिया के हर्रा गांव में कुएं पर कपड़ा धोने पहुंची तीन बहनों की डूबने से मौत हो गई, इसमें दो सगी बहनें थीं। स्थानीय लोगों की मदद से तीनों का शव बाहर निकाला गया। तीनों की उम्र सात से 14 साल के बीच थी।

यह भी देखें…आपसी विवाद में मौसेरे भाई ने युवक को जिंदा जलाया

जानकारी के अनुसार हर्रा गांव निवासी सुरेंद्र बहादुर यादव की सात साल की बेटी पिंकी घर से कुछ दूर स्थित कुएं पर कपड़ा धोने गई थी। उसके साथ चाचा महेंद्र बहादुर यादव की 14 साल की बेटी जड़ावती और 8 साल की कंचन भी गई थी। कुएं में बरसात का पानी लबालब भरा था। कपड़ा धोने के दौरान अचानक पिंकी का पैर फिसल गया और वह कुएं में गिर पड़ी।

यह भी देखें…कम्प्यूटर शिक्षक के 1673 पदों के लिए सिर्फ सात अभ्यर्थियों का हुआ चयन

पिंकी को डूबता देख जड़ावती और कंचन उसे बचाने के लिए कुंए में कूद पड़ीं। पिंकी के साथ जड़ावती व कंचन भी डूबने लगीं। कुएं में बहनों को डूबते हुए देख साथ में मौजूद एक और बहन 12 साल की पूनम शोर मचाते हुए घर की ओर दौड़ पड़ी। परिवार में एक साथ तीन बच्चियों की मौत से कोहराम मच गया। महेंद्र यादव व सुरेंद्र यादव दोनों किसान हैं। जड़ावती नंदना पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कक्षा आठ की छात्रा थी। कंचन व पिंकी प्राथमिक विद्यालय हर्रा में पढ़ती थीं।

यह भी देखें…बीईओ परीक्षा की उत्तरकुंजी जारी, 10 प्रश्नों के विकल्प पर आपत्ति