Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया आग से दो दुकानों का सामान जलकर राख

आग से दो दुकानों का सामान जलकर राख

by

पास में पड़ी मिली पेट्रोल की बोतल से आग लगाये जाने की जाहिर की गई आशंका

अजीतमल। बाबरपुर कस्बे के फफूॅद रोड के पास मोहल्ला लक्ष्मी नगर स्थित दो दुकानों में आग लग जाने से करीब बीस लाख रूपये का कीमती सामान आग ने खाक कर दिया। घटनास्थल के पास पेट्रोल से आधी भरी बोतल मिलने से लोगों ने आग लगाये जाने की आशंका व्यक्त की है। अजीतमल क्षेत्र के ग्राम चांवरपुर निवासी पंकज राजपूत पुत्र कुलदीप सिंह, बाबरपुर कस्बे के फफूॅद रोड के पास मोहल्ला लक्ष्मी नगर मोहल्ले में योगेन्द्र गुप्ता की दुकान को किराये पर लिये है। इस दुकान में वह गिफ्ट इम्पोरियम और कास्मेटिक की दुकान चलाता है। इसी दुकान के ठीक सामने अखिलेश पोरवाल की दुकान को किराये पर लेेकर उसकी पत्नी प्रियंका, ब्यूटी पार्लर की दुकान चलाती है। रोज की तरह वे दोनों शनिवार को दुकान बन्दकर अपने घर चले गये। शनिवार/रविवार की रात अचानक दोनों दुकानों से तेज पटाखे की आवाजों के साथ धुंआ और आग की लपटें निकलनी शुरू हो गई।

यह भी देखें…कमिश्नर ने किया टोल प्लाजा पर निरीक्षण

जिससे लोगों की नींद टूट गई। नजारा देख लोगों ने पंकज सहित कोतवाली पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुॅचे कोतवाली निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला ने हमराहियों और लोगोें की मदद से सबमर्सेबिल चलवाकर आग पर काबू करने का प्रयास किया। और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। औरैया और दिबियापुर से पहुॅची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने करीब तीन घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू कर पाया। लेकिन तब तक दोनों दुकानों में भरा करीब बीस लाख रूपये का कीमती सामान आग आग ने खाक कर दिया ।वहीं घटनास्थल के पास पड़ी मिली पेट्रोल की आधी भरी बोतल और ढक्कन में किये गये छेद से अनुमान लगाया गया कि किसी अराजक तत्व ने पेट्रोल डालकर दोनों दुकानों मंे आग लगा दी। पंकज ने घटना की तहरीर कोतवाली पुलिस को देते हुये मामला दर्ज करने और घटना की जांच कराये जाने की मांग की है।

यह भी देखें…रेल ट्रैक पर मिला स्वास्थ्य कर्मी के पुत्र का शव

वहीं पंकज ने बताया कि उसकी व उसकी पत्नी प्रियंका की दोनों दुकानों का करीब बीस लाख रूपये का कीमती सामान जलकर स्वाहा हो गया। दुकान के पास पेट्रोल से आधी भरी बोतल और उसके ढक्कन पर किये गये छेद से अनुमान है कि किसी ने दोनों दुकानों में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। अब उनके पास जीविका चलाने के लिये कोई साधन नहीं है। वहीं कोतवाली निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि आग लगने का कारण पता किया जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है।

You may also like

Leave a Comment