Tejas khabar

औरैया में अवैध रूप से चल रहे दो आरओ वाटर प्लांट सीज

औरैया में अवैध रूप से चल रहे दो आरओ वाटर प्लाट सीज
अछल्दा में आर ओ वाटर प्लांट का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी

औरैया। यूपी के औरैया जिले में अवैध रूप से संचालित किए जा रहे आरो वाटर प्लांट के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है। बुधवार को जिले के अछल्दा कस्बे में ऐसे ही 2 अवैध आरो वाटर प्लांट सीज कर दिए गए। जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद में संचालित अवैध पानी पाउच निर्माण करने वाले आर ओ वाटर प्लांट का निरीक्षण खाद्य सुरक्षा एवं ओषधि प्रशाशन विभाग व नायाब तहसीलदार अछल्दा की संयुक्त टीम द्वारा किया गया।
हरि गंज बाजार अछल्दा में स्थित नीरज पोरवाल के प्रतिष्ठान में पानी पाउच निर्माण में प्रयुक्त तीन मशीनें संचालित पायी गईं।

यह भी देखें : दिबियापुर में मोबाइल टावर पर कब्जे को लेकर देर रात फायरिंग से हड़कंप

यहीं मोहन कश्यप के यहां पानी पाउच निर्माण में प्रयुक्त दो मशीनें संचालित मिलीं। निरीक्षण के दौरान उक्त दोनों खाद्य कारोबारियों से बीआईएस प्रमाण पत्र तथा fssai द्वारा निर्गत लाइसेंस व केंद्रीय भूजल बोर्ड द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र दिखाने के लिए कहा तो वे कुछ भी नही दिखा सके। साथ ही उक्त दोनों प्रतिष्ठानों में पानी पाउच निर्माण के लिए आवश्यक भौतिक रसायनिक व जैविक जांच के लिए स्थापित प्रयोगशाला नहीं पाई गई । उक्त कमियों को देखते हुए जनहित में अग्रिम आदेश तक तीन मशीनों को सीज किया गया। कहा गया उपरोक्त कमियों को दूर करके ही कारोबार करना सुनिश्चित करें। कारवाही के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश चन्द्र, माता शंकर, सुनील कुमार सिंह नायाब तहसीलदार अभिनव वर्मा उपस्थित रहे।

यह भी देखें : औरैया में दो युवक ट्रेन से कटे, एक की शिनाख्त नहीं

Exit mobile version