- पुलिस ने दोनों पर 15-15 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था
औरैया। जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र के गहेसर गांव में एक युवक की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में फरार चल रहे दो सगे भाइयों ने पुलिस की ओर से गिरफ्तारी के लिए दबाव बढ़ने तथा 15- 15 हजार रुपए का इनाम घोषित होने के बाद शुक्रवार को न्यायालय में समर्पण कर दिया।
पुलिस अधीक्षक चारू निगम व एएसपी शिष्यपाल के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान में थाना दिबियापुर पर इसी साल 25 फरवरी को रजनीश दीक्षित पुत्र चन्द्रप्रकाश निवासी गहेसर थाना दिबियापुर की तहरीर पर दर्ज किए गए हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी भाइयों ने न्यायालय में समर्पण किया है। राजकुमार व संजीव कुमार पुत्र गण कोमल यादव निवासी गहेसर थाना दिबियापुर की गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस कोशिश में थी।इसी दबाव में उक्त दोनों भाइयों ने न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण किया।