Two quintals of Jalebi, 10 arrested along with Samosa

उन्नाव

दो क्विंटल जलेबी , समोसा के साथ 10 गिरफ्तार

By

April 11, 2021

उन्नाव: पंचायत चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए दावेदार तरह तरह से प्रयासरत हैं। शराब से लेकर मिष्ठान तक के इंतजाम कर वोटर्स को अपने पाले में लाने के लिए प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत लगा रखी है । ऐसे ही एक मामले में हसनगंज पुलिस ने आज प्रधान पद के दावेदार के घर पर छापेमारी करके दो क्विंटल जलेबी , 1050 समोसे के आलावा जलेबी व समोसे बनाने का कच्चा माल भी पकड़ा है। पुलिस ने प्रधान प्रत्याशी के साथ ही 10 समर्थको को गिरफ्तार कर कोरोना महामारी उल्लंघन व आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया है ।

आपको बता दें कि हसनगंज ब्लाक क्षेत्र के पिछवाड़ा गांव के रहने वाले राजू अबकी बार ग्राम प्रधान पद दावेदार हैं । वोटर को लुभाने में राजू ने ताकत झोंक रखी है। वोटर को खुश करने के लिए जमकर आवभगत कर रहे हैं ।वहीं शनिवार को मतदाताओ को लुभाने के लिए गांव में जलेबी व समोसा बटवाने का इंतजाम कर रहे थे। किसी ने पुलिस को सूचना दे दी । जिस पर हसनगंज कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा व क्राइम इस्पेक्टर संजीव यादव ने फोर्स के साथ छापेमारी की, मौके से पुलिस ने दो क्विंटल जलेबी व 1050 समोसे जब्त किए ।

वहीं मिष्ठान बनाने का समान गैस भट्टी , मैदा ,घी ,सिलेंडर भी बरामद किया । पुलिस ने प्रधान प्रत्याशी राजू के अलावा 10 समर्थकों को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने आचार संहिता व कोविड नियमो का उलंघन पर कारवाई की है । सीओ हसनगंज ने बताया कि प्रधान प्रत्याशी राजू कोविड़ नियम व आचार संहिता का उल्लंघन कर रहा था। सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर प्रत्याशी राजू समेत 10 को गिरफ्तार किया है । मामल में विधिक कारवाई की जा रही है ।