- पुलिस मुठभेड़ में दो इनामियाँ बदमाश गिरफ्तार
- 20 हजार के इनामी बदमाश चोरी के माल सहित गिरफ्तार
मैनपुरी पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है बीती 20 अगस्त को थाना एलाऊ क्षेत्र के मंछना सब स्टेशन पर तैनात विद्युत कर्मचारियों को बंधक बनाकर अज्ञात बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश थाना एलाऊ के गांव मेरापुर के पास से स्कॉर्पियो गाड़ी से चोरी किया हुआ तांबा बेचने के लिए ग्वालियर की तरफ जा रहे हैं सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्कार्पियो सवार बदमाशों को रोकना चाहा तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी मुठभेड़ के दौरान 20-20 हजार रुपए के दो इनामी बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है पकड़े गए बदमाशों के पैरों में गोली लगी है घायल बदमाशों को इलाज के लिए पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है बदमाशों के कब्जे से दो तमंचा कारतूस स्कॉर्पियो गाड़ी और चोरी की 40 कुन्तल 80 किलो कॉपर पुलिस ने बरामद की है पकड़े गए बदमाश सुखबीर और सत्येंद्र जनपद फर्रुखाबाद के रहने वाले हैं