फर्रुखाबाद । उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में छेड़खानी के आरोपी के साथ दावत खाने के मामले में दो पुलिस सब इंस्पेक्टरो को निलंबित कर दिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि मोहम्मदाबाद कोतवाली की पखना पुलिस चौकी के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रमाशंकर पांचाल तथा मेरापुर थाना के पुलिस सब इंस्पेक्टर लव कुमार ने पखना चौकी में शनिवार को छेड़खानी के आरोपी दिलीप यादव के साथ दावत खाई। पुलिस ने मेरापुर थाना में छेड़खानी के मामले में ग्राम रूपनगर निवासी दिलीप यादव के विरुद्ध छह सितंबर को मुकदमा दर्ज किया था।
यह भी देखें : हैदराबाद में नशीले पदार्थों की तस्करी मामले में तीन गिरफ्तार
दावत खाने के बाद छेड़खानी के आरोपी दिलीप यादव ने अपने साथी रोहित के साथ दोस्ताने में पखना पुलिस चौकी ईचार्ज रमाशंकर पांचाल की कार मांगी और तेज रफ्तार कार पखना चौराहा मोड पर एक पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में कार चालक एक मुकदमे के आरोपी अभियुक्त दिलीप यादव की मौत हो गई जबकि उसका साथी रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए फर्रुखाबाद के डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भेजा गया। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने इस घटना को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए रविवार देर रात्रि में मोहम्मदाबाद कोतवाली की पखना पुलिस चौकी इंचार्ज रमाशंकर पांचाल तथा मेरापुर थाना के पुलिस सब इंस्पेक्टर लवकुमार को निलंबित कर