इटावा: जिले के थाना चौबिया पुलिस द्वारा राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार करने वाले दोक्षअभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
वनरक्षक अनिल सिह चौहान थुलरई वन ब्लाक द्वारा दो युवकों के द्वारा मोर का शिकार कर मार डालने के संबंध मे थाना चौबिया पर तहरीर दी गई थी. चौबिया थाना प्रभारी द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया । इसी दौरान सोमवार को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर 02 अभियुक्तों को थुलरई पुलिया से गिरफ्तार किया गया ।
यह भी देखें…डीपीएस के 40 प्रतिशत बच्चों ने पाए 90 से अधिक नंबर
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा मोर का शिकार कर उसकी हत्या करने की घटना को स्वीकारा किया गया ।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में उमाशंकर पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम थुलरई थाना चौबिया व श्री चन्द पुत्र चन्द्र प्रकाश निवासी ग्राम थुलरई थाना चौबिया शामिल हैं।