Home » सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत

सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत

by
सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत

मिर्जापुर । उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के जसोवर पहाड़ी गांव के पास आज सुबह एक अज्ञात वाहन से टक्कर में टेंपो चालक सहित दो लोगों की मृत्यु हो गई। पुलिस उपाधीक्षक शैलेन्द्र तिवारी ने बताया कि सुबह लगभग दस बजे दशहरा मेला देख कर इसी थाना क्षेत्र बरकछा कलां गांव निवासी सुरेंद्र पासवान (37) पुत्र श्यामनरायण व आनन्द कुमार (27) टैम्पो से मिर्जापुर शहर से घर की ओर लौट रहे थे।

यह भी देखें : महोबा में फेसबुक पर धमकाने के मामले में चार पुलिसकर्मी निलंबित

मिर्जापुर सोनभद्र राजमार्ग पर जसोवर पहाड़ी गांव के पास एक अज्ञात वाहन टैम्पो को टक्कर मारकर भाग निकला। टक्कर से टेम्पो में सवार सुरेन्द्र जो चला रहा था व उसमें बैठा आंनद बुरी तरह घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची। पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया है। घटनास्थल पर स्थानीय लोगों ने जाम कर दिया। पुलिस ने समझा बुझाकर कर जाम खुलवाया। पुलिस ने बताया कि वाहन और चालक की तलाश किया जा रहा है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News