Home » आपसी कहासुनी में दो पक्षों ने एक दूसरे पर फेंका एसिड

आपसी कहासुनी में दो पक्षों ने एक दूसरे पर फेंका एसिड

by
आपसी कहासुनी में दो पक्षों ने एक दूसरे पर फेंका एसिड

दो सर्राफा दुकानदार गंभीर घायल कुछ अन्य भी छुटपुट जख्मी

बिधूना,औरैया। बिधूना कस्बे में एक ही परिवार के दो सर्राफा व्यवसाइयों में आपसी कहासुनी हो गई जिसके चलते दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे के ऊपर ज्वेलरी साफ करने वाला एसिड फेंका गया जिससे दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं जबकि कुछ अन्य भी छुटपुट जख्मी हुए हैं। गंभीर घायल दो लोगों को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है वही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है साथ ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। . प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिधूना कस्बे के मोहल्ला किशोरगंज में एक ही परिवार के दो सर्राफा दुकानदारों ऋषभ सोनी व सुमित सोनी के बीच किसी बात को लेकर आपस में कहानी के साथ गाली गलौज और मारपीट हो गई

यह भी देखें : पूर्व मंत्री विनय शाक्य की अस्थियां संगम में हुई विसर्जित

इसी के चलते दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे के ऊपर ज्वेलरी साफ करने वाला एसिड फेंक दिया गया जिससे ऋषभ सोनी व सुमित सोनी दोनों के चेहरे बुरी तरह जख्मी हो गये, वहीं कुछ अन्य लोग भी मामूली जख्मी हो गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ बिधूना अशोक कुमार सिंह कोतवाल बृजेंद्र सिंह व कस्बा प्रभारी विनोद कुमार पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गये और घायलों को आनन-फानन बिधूना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायल सर्राफा व्यवसाइयों को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है, वहीं अन्य छुटपुट घायलों का उपचार कर उन्हें घर वापस भेज दिया गया है। इस संबंध में सीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है वहीं इस मामले में तीन लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News