27 जुलाई को एनटीपीसी के सामने से चोरी हुई बाइक बरामद
औरैया। जिले के दिबियापुर थाने की पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने दिबियापुर में ही एनटीपीसी के सामने से 27 जुलाई को चोरी हुई कानपुर निवासी एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है।
यह भी देखें : सिंचाई की समस्या हल करने को खेत पर तालाब बनवाएं, मिलेगा 52500 रुपए अनुदान
पुलिस अधीक्षक सुनीति व अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित के निर्देशन व पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र नाथ के पर्यवेक्षण में अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत दिव्या पुर थाने के उपनिरीक्षक मोहम्मद शाकिर वाह उप निरीक्षक मुकेश कुमार फफूंद रोड पर वसुंधरा चौराहे पर चेकिंग अभियान चला रहे थे। इसी दौरान एक सूचना पर वैसुंधरा से ककोर जाने वाले रास्ते पर साईं मंदिर के आगे पुलिस बल ने ऋषभ यादव पुत्र राजबहादुर यादव निवासी ग्राम लहोखर थाना दिबियापुर इसी गांव के छोटू और राधे पुत्र दशरथ सिंह को दबोच लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से 27 जुलाई को एनटीपीसी के सामने से चोरी गई टीवीएस स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल भी बरामद हुई। बाइक मालिक इम्तियाज अली सिद्दीकी लेबर कॉलोनी चमनगंज कानपुर में दिबियापुर थाने में बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने बताया कि ऋषभ यादव पर जिले के फफूंद थाने में भी दो मामले दर्ज हैं।